scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमखेलईरान के रक्षण को तोड़कर जीत के साथ आगाज करेंगे : डेनेरबी

ईरान के रक्षण को तोड़कर जीत के साथ आगाज करेंगे : डेनेरबी

Text Size:

मुंबई, 18 जनवरी ( भाषा ) भारत के मुख्य कोच थॉमस डेरेनबी ने मंगलवार को कहा कि मेजबान टीम ईरान के मजबूत रक्षण में सेंध लगाकर एएफसी महिला एशियाई कप फुटबॉल के पहले मैच में बृहस्पतिवार को जीत के साथ शुरूआत करने उतरेगी ।

ईरान के खिलाफ मैच क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिये महत्वपूर्ण होगा । ग्रुप ए में ईरान सबसे निचली रैंकिंग वाली टीम है जिसमें चीन और चीनी ताइपे भी है । ईरान विश्व रैंकिंग में 70वें और भारत 55वें स्थान पर है ।

डेरेनबी ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हमारा पहला लक्ष्य क्वार्टर फाइनल में पहुंचना है और यह हम कर सकते हैं । ईरान के खिलाफ मैच कठिन होगा । हमने उनके वीडियो देखे हैं । वह काफी मजबूत टीम है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उनका डिफेंस मजबूत है । हमें उसमें सेंध लगानी होगी जो आसान नहीं होगा ।लेकिन हमारे पास ऐसा कर पाने में सक्षम खिलाड़ी है । हमें पूरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा ।’’

ईरान को हराने से भारत की क्वार्टर फाइनल की उम्मीदें बढ जायेगी । इससे वह आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2023 में होने वाले फीफा विश्व कप के कम से कम अंतर महाद्वीपीय प्लेआफ में जगह बना लेगा ।

टूर्नामेंट से पांच टीमें सीधे विश्व कप के लिये क्वालीफाई करेंगी । बाकी दो अंतर महाद्वीपीय प्लेआफ खेलेंगी ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments