scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमखेलवेस्टइंडीज ने टी20 श्रृंखला से पहले ईडन गार्डन्स में अभ्यास किया

वेस्टइंडीज ने टी20 श्रृंखला से पहले ईडन गार्डन्स में अभ्यास किया

Text Size:

कोलकाता, 13 फरवरी (भाषा) वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का ध्यान हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी पर लगा था लेकिन उन्होंने भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिये रविवार को यहां अपने कोच फिल सिमंस की देखरेख में ईडन गार्डन्स पर कड़ा अभ्यास किया।

वेस्टइंडीज के उप कप्तान निकोलस पूरन को 10.75 करोड़ रूपये में जबकि रोमारियो शेफर्ड को 7.75 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा जबकि ओडियन स्मिथ 6.5 करोड़ रूपये में बिके जिन्हें पंजाब किंग्स ने लिया।

कीरोन पोलार्ड की अगुआई वाली टीम शनिवार को टीम इंडिया के साथ पहुंची थी। उसने दो से ज्यादा घंटे ड्रिल और नेट सत्र में बिताया जिसमें सिमंस ने उन्हें कड़ा अभ्यास कराया।

अहमदाबाद में तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराकर सूपड़ा साफ किया था।

लेकिन वेस्टइंडीज की टीम आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में इसकी भरपायी करना चाहेगी जिसके लिये उसके पास कुछ बेहतरीन टी20 खिलाड़ी भी हैं।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments