कोटा (राजस्थान) 22 अप्रैल (भाषा) ओलंपिक रजत पदक विजेता निशानेबाज और राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने मंगलवार को कहा कि वह केंद्रीय खेल मंत्रालय की ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स)’ की तर्ज पर राज्य में एक योजना लागू करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राजस्थान के अधिक से अधिक खिलाड़ी ओलंपिक सहित प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतें।
राठौर ने यहां अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान राठौर ने कहा, ‘‘केंद्रीय खेल मंत्रालय की टॉप्स जैसी एक योजना यहां भी शुरू की जाएगी, जिसके तहत 50 खिलाड़ियों को अपने खेल में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए समर्थन और वित्त पोषण मिलेगा।’’
एथेंस ओलंपिक 2004 के रजत पदक विजेता डबल-ट्रैप निशानेबाज ने कहा, ‘‘इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि राजस्थान के एथलीट ओलंपिक, एशियाई खेलों और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक पदक जीतें।’’
इस मौके पर केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने कहा कि कुश्ती देश में सदियों पुरानी परंपरा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि पहलवान अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करें, क्योंकि देश 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने की कोशिश कर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 वर्षों में खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया है। उनके लिए प्रशिक्षण और अन्य सुविधाओं को बढ़ाया गया है, यही वजह है कि भारत ओलंपिक, एशियाई खेलों और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अधिक पदक जीत रहा है।’’
भाषा आनन्द आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.