कराची, 19 फरवरी (भाषा) न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनेर ने शतक जमाने वाले विल यंग और टॉम लैथम की तारीफ की जिनकी पारियों की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में टीम ने पांच विकेट पर 320 रन बनाये ।
न्यूजीलैंड ने पहले मैच में गत चैम्पियन पाकिस्तान को 60 रन से हराया ।
सेंटनेर ने कहा ,‘‘ पाकिस्तान ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन जिस तरह से यंग तथा लैथम ने स्ट्राइक रोटेट की , उससे हमारे बड़े स्कोर की नींव पड़ी । हम 260 . 280 तक सोच रहे थे लेकिन इससे साबित होता है कि नींव अच्छी हो और विकेट हाथ में हो तो क्या किया जा सकता है ।’
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा ,‘‘ उन्होंने बहुत अच्छा स्कोर बनाया और हमें लगा नहीं था कि वह 320 रन बना लेंगे । हमने जब शुरूआती विकेट लिये तो लगा कि उन्हें 260 रन पर रोक देंगे । विल और लैथम की साझेदारी अहम रही ।’’
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.