scorecardresearch
Thursday, 13 March, 2025
होमखेलहम बेहतर टीम से हारे : सेंटनेर

हम बेहतर टीम से हारे : सेंटनेर

Text Size:

दुबई, नौ मार्च (भाषा ) न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनेर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में एक बेहतर भारतीय टीम से हारी ।

जीत के लिये 252 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने छह गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की ।

सेंटनेर ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा ,‘‘ यह अच्छा टूर्नामेंट था । हमें कड़ी चुनौती मिली और हम आज एक बेहतर टीम से हारे । सभी ने टूर्नामेंट में योगदान दिया और अलग अलग समय में अपनी भूमिका निभाई ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन पावरप्ले में कुछ विकेट गंवा दिये । उनके स्पिनरों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया । वे विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं । हम 20 . 25 रन पीछे रह गए ।’’

उन्होंने शानदार कैच लपकने वाले ग्लेन फिलिप्स की तारीफ की और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की प्रशंसा किये बिना भी नहीं रह सके ।

सेंटनेर ने कहा ,‘‘ वह (फिलिप्स) ऐसा करता रहता है । रोहित और गिल ने अच्छी शुरूआत की । रोहित ने उम्दा पारी खेली । हम जानते थे कि मैच का रूख तुरंत पलट सकता है और ऐसा ही हुआ ।’’

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments