scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमखेलहम जानते हैं कि मुश्किल पिचों पर स्कोरबोर्ड को कैसे आगे बढ़ाया जाए: गिल

हम जानते हैं कि मुश्किल पिचों पर स्कोरबोर्ड को कैसे आगे बढ़ाया जाए: गिल

Text Size:

अहमदाबाद, दो मई (भाषा) गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि मुश्किल पिचों पर खेलने की समझ ने उनकी, साई सुदर्शन और जोस बटलर की तिकड़ी को इस सत्र में आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद की है।

टाइटंस के लिए शीर्ष क्रम के इन तीनों बल्लेबाजों ने अधिकांश रन बनाए हैं जो प्ले-ऑफ में जगह बनाने की ओर अग्रसर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को भी ऐसा ही हुआ क्योंकि जब इस तिकड़ी ने टीम को छह विकेट पर 224 रन तक पहुंचाया, जिसका गेंदबाजों ने आसानी से बचाव किया।

टाइटंस ने 20 ओवरों में सिर्फ 22 डॉट बॉल खेली।

गिल ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ हमने इसकी योजना नहीं बनाई थी (22 डॉट बॉल), हम टूर्नामेंट में जैसे खेल रहे हैं उसे जारी रखना चाहते थे। काली मिट्टी (पिच) पर हमने देखा है कि छक्के मारना आसान नहीं है। लेकिन जिस तरह से हमारा शीर्ष क्रम खेलता है, हम जानते हैं कि स्कोरबोर्ड को कैसे आगे बढ़ाना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने कभी भी शीर्ष तीन में से किसी एक को हमेशा अंत तक खेलने के लिए नहीं कहा। हम बस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के खुश है।’’

गिल 38 गेंदों पर 76 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।

टीम की क्षेत्ररक्षण के दौरान अंपायर के साथ अपनी तीखी बहस पर गिल ने कहा, ‘‘बहुत सारी भावनाएं होती हैं, आप मैदान पर 110% देते हैं, कभी-कभी आप भावनाओं को दिखाने के लिए बाध्य होते हैं।’’

भाषा आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments