scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमखेलहमें बाकी बचे मैचों में बेखौफ होकर खेलना होगा: नायर

हमें बाकी बचे मैचों में बेखौफ होकर खेलना होगा: नायर

Text Size:

हैदराबाद, चार मई (भाषा) अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स इंडियन प्रीमियर लीग की तालिका में अब भी अच्छी स्थिति में है और उसे प्लेऑफ में अपनी संभावनाओं को मजबूत करने के लिए बाकी बचे मैचों में बेखौफ होकर खेलना होगा।

दिल्ली की टीम में छह जीत और चार हार के साथ 10 टीमों की तालिका में पांचवें स्थान पर है। टीम को अपने अगले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करना है।

नायर ने रविवार को यहां मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ यह मैच में छोटे-छोटे से पलों को अपने पक्ष के करने के बारे में है। हमने जितने भी मैच खेले हैं, उनमें से अधिकांश में हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अच्छी स्थिति में रह रहे हैं।  हमें मैदान पर जाकर पूरी आज़ादी के साथ खेलना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने थोड़ा ब्रेक मिला है इससे हम खुद को तरोताजा करने का मौका मिला। एक टीम के तौर पर हमारे पास उन चीजों पर वापस जाने का समय है जो हम अच्छी तरह से कर रहे थे। यह सही समय पर शीर्ष पर पहुंचने के बारे में है।’’

 प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए टीम की योजना के बारे में पूछे जाने पर इस 33 साल के बल्लेबाज ने कहा टीम वही करेगी जो उसके नियंत्रण में होगा।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments