बेंगलुरू, 16 मई (भाषा) कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज मनीष पांडे ने कहा कि उनकी टीम ने आईपीएल स्थगित होने के बाद भी अभ्यास नहीं छोड़ा था क्योंकि उन्हें पता था कि लीग दोबारा शुरू होगी और इस छोटे ब्रेक से उन्हें लय हासिल करने में मदद मिली ।
केकेआर का सामना शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा और प्लेआफ की उम्मीदें बरकरार रखने के लिये उसे हर हालत में जीत दर्ज करनी है ।
पांडे ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ टूर्नामेंट बीच में स्थगित होने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा क्योंकि पेशेवर क्रिकेट होने के नाते हमें पता है कि क्या करना है । हमें पता था कि टूर्नामेंट फिर शुरू होगा लेकिन यह नहीं पता था कि कब होगा । यह अच्छी बात है कि ब्रेक लंबा नहीं रहा ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हम जिम जा रहे थे और खेल पर काम कर रहे थे । पूरी टीम यहां है और सभी अच्छे प्रदर्शन को बेकरार हैं ।’’
आरसीबी से हारने पर केकेआर की प्लेआफ की उम्मीदें खत्म हो जायेंगी लेकिन पांडे इसका दबाव नहीं ले रहे ।
उन्होंने कहा ,‘‘ यहां से खोने के लिये कुछ नहीं है । हम टूर्नामेंट में इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे । लेकिन बीच में कुछ मैच हार गए । काश वे मैच हमने जीते होते लेकिन अभी दो मैच बाकी है और हम बेहतरीन खेल दिखाना चाहते हैं ।’’
पांडे ने कहा ,‘‘ पिछली बार हमने लगातार कई मैच जीते जो आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में जरूरी है । इस बार हम एक जीत रहे थे तो एक हार रहे थे । पूरे टूर्नामेंट में ऐसा ही हुआ । उम्मीद है कि अगले साल मजबूत कोर होगी और हम पिछले साल की तरह लगातार मैच जीत सकेंगे ।’’
भाषा मोना नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.