scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमखेलहम घबराने वाले नहीं है , कहा चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच हस्सी ने

हम घबराने वाले नहीं है , कहा चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच हस्सी ने

Text Size:

बेंगलुरू, दो मई (भाषा) बल्लेबाजी कोच माइक हस्सी ने शुक्रवार को कहा कि आईपीएल प्लेआफ की दौड़ से बाहर होने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स घबराने वाली नहीं है और इस सत्र में कुछ युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने आशा की किरण जगाई है ।

पांच बार की चैम्पियन चेन्नई टीम दस मैचों में सिर्फ चार अंक लेकर दस टीमों की लीग में आखिरी स्थान पर है ।

हस्सी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा ,‘‘ हम निश्चित रूप से घबराने वाले नहीं है कि हमने इस साल अच्छा प्रदर्शन नहीं किया । लेकिन हमें कुछ पहलुओं में सुधार करना होगा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें पता है कि हम अंकतालिका में सबसे नीचे हैं और ज्यादा मैच जीत नहीं सके । लेकिन मैं बहुत आगे की नहीं सोच रहा । हमारे पास मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं । हम किसी भी टीम से प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ आईपीएल में खेलने का मौका कुछ खिलाड़ियों के लिये शानदार रहा । उम्मीद है कि अगले कुछ साल वे मौकों को भुनाकर टीम में अपनी जगह पक्की करेंगे ।’’

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments