scorecardresearch
रविवार, 20 अप्रैल, 2025
होमखेलएक छोर पर विकेट नहीं गंवाने का फायदा मिल रहा है: कोहली

एक छोर पर विकेट नहीं गंवाने का फायदा मिल रहा है: कोहली

Text Size:

मुल्लांपुर, 20 अप्रैल (भाषा) अपनी सोची-समझी पारी से एक बार फिर लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि एक छोर को संभालकर रखने और अन्य खिलाड़ियों के अपने सामान्य आक्रामक अंदाज में खेलने की रणनीति रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए अच्छी तरह से काम कर रही है।

आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली की 54 गेंद में नाबाद 73 रन की पारी से सात विकेट से जीत दर्ज की जो टीम की विरोधी के मैदान पर पांच मैच में पांचवीं जीत है।

आरसीबी ने यह जीत इसी टीम के खिलाफ 48 घंटे से भी कम समय पहले मिली हार के बाद दर्ज की है।

कोहली ने देवदत्त पडिक्कल (61) के साथ दूसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी करके टीम की जीत की नींव रखी और इस दौरान सत्र का चौथा अर्धशतक जड़ा। आरसीबी की टीम अब 10 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि देव (पडिक्कल) ने आज अंतर पैदा किया, यह पुरस्कार (मैन ऑफ द मैच) उसे मिलना चाहिए, मुझे नहीं पता कि उन्होंने यह मुझे क्यों दिया। मैं तेजी से रन बना सकता हूं लेकिन मैं अन्य खिलाड़ियों की ताकत को समझना चाहता हूं। इस समय एक छोर संभाले रखना हमारे लिए कारगर साबित हो रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने खुद को अच्छी तरह से तैयार किया है। देव मेरे इर्द-गिर्द खेल सकते हैं, शायद रजत (पाटीदार) मेरे इर्द-गिर्द खेल सकते हैं। हमेशा एक ही तरह से आगे बढ़ने का लोभ रहता है। हम जानते हैं कि टी20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करने के लिए एक साझेदारी ही काफी होती है। अगर जरूरत पड़ी तो मैं तेजी से रन बना सकता हूं।’’

कोहली ने अब तक आईपीएल में 8,326 रन बनाए हैं और मौजूदा सत्र में आठ मैच में 322 रन बना चुके हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण मैच था। जब आप आठ (अंक) से 10 पर पहुंचते हैं तो इससे बहुत फर्क पड़ता है। हमने घर से बाहर कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेली है। हमारी मानसिकता हर मैच में दो अंक हासिल करने की होनी चाहिए।’’

कप्तान पाटीदार रविवार को सिर्फ 12 रन बनाकर कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए लेकिन उन्होंने कहा कि पडिक्कल और कोहली दोनों ने टीम की रणनीति को बखूबी अंजाम दिया।

पाटीदार ने कहा, ‘‘सारा श्रेय गेंदबाजों को जाता है। देव और कोहली ने जिस तरह से रणनीति को अंजाम दिया, वह शानदार था। गेंदबाजों के लिए यह एक सरल संदेश था कि वे कड़ी लाइन पर गेंदबाजी करें। जिस तरह से सभी ने अपना प्रयास किया, वह शानदार था। सबसे पहले मुझे वहां (घरेलू मैदान पर) टॉस जीतना होगा। हमने जो भी गलतियां की हैं, हम उन्हें सुधारने की कोशिश करेंगे।’’

पडिक्कल ने कहा कि जब कोहली पिच पर दूसरे छोर पर होते हैं तो उन्हें आत्मविश्वास महसूस होता है।

उन्होंने कहा, ‘‘बहुत मेहनत की गई है। जब आप कोहली के साथ बल्लेबाजी करते हैं तो आपको वह आत्मविश्वास मिलता है। इससे आपका काम बहुत आसान हो जाता है।’’

पडिक्कल ने कहा, ‘‘टीम में बहुत आत्मविश्वास है। हर कोई रन बना रहा है। हमने अपने घरेलू हालात में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की है। लेकिन उम्मीद है कि हम कोई योजना बना पाएंगे।’’

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि टीम को अच्छी शुरुआत मिल रही है लेकिन वे उसे बड़े स्कोर में तब्दील करने में विफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि धीमी घरेलू विकेट भी टीम के लिए मददगार नहीं रही।

अय्यर ने कहा, ‘‘अगर आप अधिकतर बल्लेबाजों को देखें तो वे पहली गेंद से ही रन बनाना पसंद करते हैं। हम जो शुरुआत कर रहे हैं उसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। विकेट धीमा होता जा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बीच के चरण में भी हमें लगा कि हम गेंदबाजों का सामना कर सकते हैं। इसका श्रेय विराट और लड़कों को जाता है। हम विकेट के हिसाब से ढलने के बारे में बात करते रहते हैं। मध्यक्रम के कुछ बल्लेबाजों को आगे आकर जिम्मेदारी लेनी होगी, उन्हें मुश्किल हालात का सामना करना होगा।’’

अय्यर ने कहा, ‘‘मैं मानसिक रूप से बहुत अच्छी स्थिति में हूं। बस मुझे 10 रन बनाने हैं। मुझे बस खुलकर खेलना है। हमें छह दिन का ब्रेक मिला है इसलिए यह जरूरी है कि हम फिर से अपनी रणनीति पर काम करें। अपने शरीर का भी आकलन करना जरूरी है।’’

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments