कोच्चि, 23 अप्रैल (भाषा) एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता विथ्या रामराज ने राष्ट्रीय फेडरेशन सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 400 मीटर बाधादौड़ में स्वर्ण पदक जीता और प्रतिस्पर्धा का रिकॉर्ड भी दुरूस्त किया ।
तमिलनाडु की 26 वर्ष की विथ्या ने 56 . 04 सेकंड का समय निकाला । पिछला रिकॉर्ड सरिताबेन गायकवाड़ के नाम था जिन्होंने 2019 में पटियाला में 57 . 21 सेकंड का समय निकाला था ।
विथ्या ने भारतीय एथलेटिक्स महासंघ द्वारा निर्धारित एशियाई चैम्पियनशिप का 57 . 80 सेकंड का क्वालीफाइंग आंकड़ा भी छुआ ।
केरल की अनु आर (58 .26 सेकंड) दूसरे और तमिलनाडु की अश्विनी आर (1:02.41) तीसरे स्थान पर रही ।
पुरूषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में कर्नाटक के यशास पी ने स्वर्ण पदक जीता लेकिन वह 49 . 19 सेकंड के क्वालीफाइंग मार्क से चूक गए । उन्होंने 49 . 32 सेकंड का समय निकाला ।
जेएसडब्ल्यू के सुभाष दास दूसरे और गुजरात के रूचित मोरी तीसरे स्थान पर रहे ।
पुरूषों की 3000 मीटर स्टीपलचेस में गुजरात के सुनील जिनाभाई ने स्वर्ण पदक जीता जबकि सेना के विक्रम सिंह दूसरे और हरियाणा के रोहित वर्मा तीसरे स्थान पर रहे ।
ओलंपियन अविनाश साबले इसमें नहीं खेल रहे हैं ।
महिला वर्ग में मध्यप्रदेश की मंजू अजय यादव को स्वर्ण, राजस्थान की निकिता को रजत और हरियाणा की चंचल को कांस्य मिला ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.