scorecardresearch
Thursday, 27 November, 2025
होमखेलविनीत का अर्धशतक बेकार, भारत ए को अफगानिस्तान ने 65 रन से हराया

विनीत का अर्धशतक बेकार, भारत ए को अफगानिस्तान ने 65 रन से हराया

Text Size:

बेंगलुरू, 27 नवंबर (भाषा) वीके विनीत का अर्धशतक बेकार गया और भारत ए को बृहस्पतिवार को अंडर 19 त्रिकोणीय श्रृंखला के औपचारिकता के आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान ने 65 रन से हरा दिया ।

यह टूर्नामेंट में भारत ए की दूसरी हार है । इससे पहले उसे इसी टीम ने छह विकेट से हराया था ।

कप्तान महबूब खान (50) और अजीजुल्लाह मियाखिल (60) के अर्धशतकों के दम पर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर आठ विकेट पर 233 रन बनाये ।

जवाब में भारत ए टीम 30 . 2 ओवर में 168 रन पर आउट हो गई । विनीत ने 62 गेंद में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 63 रन बनाये ।

भारत की शुरूआत काफी खराब रही और सलामी बल्लेबाज वफी डायमंड कच्छी पहली ही गेंद पर रन आउट हो गए । तेज गेंदबाज अब्दुल अजीत ने तीन विकेट लेकर शीर्षक्रम की नींव हिला दी । उन्होंने लक्ष्य राजेश रायचंदानी को भी खाता खोले बिना आउट कर दिया ।

कप्तान विहान मल्होत्रा (13) चौथे ओवर में सलाम खान (तीन विकेट) का शिकार हुए । सलाम ने अभिज्ञान कुंडू (12) और मोहम्मद ईनाम (एक) को भी आउट किया । भारत के पांच विकेट 11 ओवर और 85 रन के भीतर गिर गए थे ।

बायें हाथ के स्पिनर रूहुल्लाह अरब ने कनिष्क चौहान (16) को आउट किया ।

इससे पहले अफगानिस्तान के लिये खालिद अहमदजइ (30) और उस्माद सदत (नौ) ने पहले विकेट के लिये 39 रन जोड़े । इसके बाद तीन विकेट जल्दी गिरने से स्कोर तीन विकेट पर 54 रन हो गया ।

महबूब और अजीजुल्लाह ने 87 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला । आखिरी ओवरों में नूरिस्तानी उमरजइ (28) और अब्दुल अजीज (15) ने 21 गेंद में 34 रन की नाबाद साझेदारी करके टीम को 230 रन के पार पहुंचाया ।

फाइनल 30 नवंबर को भारत ए और अफगानिस्तान के बीच ही खेला जायेगा ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments