scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमखेलअनीश गिरी से बाजी ड्रा खेलकर विदित गुजराती संयुक्त बढ़त पर

अनीश गिरी से बाजी ड्रा खेलकर विदित गुजराती संयुक्त बढ़त पर

Text Size:

विज्क आन जी (नीदरलैंड), 21 जनवरी (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती ने पांचवें दौर में नीदरलैंड के अनीश गिरी से बाजी ड्रा खेली जिससे वह टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज प्रतियोगिता में 3.5 अंक के साथ संयुक्त बढ़त पर पहुंच गये।

अजरबेजान के शखरियार मामेदयारोव और हंगरी के रिचर्ड रैपोर्ट ने पांचवें दौर में जीत हासिल की जिससे वह 13 दौर के इस टूर्नामेंट में विदित गुजराती के साथ संयुक्त बढ़त पर पहुंच गये हैं।

अन्य पांच बाजियां ड्रा छूटी। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन और आंद्रे एस्पिेंको शीर्ष पर चल रहे तीनों खिलाड़ियों से आधा अंक पीछे हैं।

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगाननंदा को रैपोर्ट से हार झेलनी पड़ी और उनके अब भी दो अंक हैं। प्रगाननंदा ने 17वीं चाल में गलती की और रैपोर्ट ने इसका फायदा उठाकर 56 चाल में जीत दर्ज की।

गुजराती के खिलाफ अनीश गिरी ने पेट्रोफ डिफेन्स अपनाया। दोनों खिलाड़ी आखिर में 33 चाल के बाद ड्रा पर सहमत हो गये।

इसी के साथ चल रहे चैलेंजर्स टूर्नामेंट में भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन इरिगैसी पांच दौर के बाद 4.5 अंक लेकर एकल बढ़त पर हैं। उन्होंने पांचवें दौर में रूस के वोलोडोर मुर्जिन को 71 चाल में हराया।

एक अन्य भारतीय सूर्यशेखर गांगुली ने जर्मनी के रोवेन वोजेल को हराया और वह 3.5 अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं।

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments