देहरादून, छह फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के उभरते हुए तीरंदाज जुयेल सरकार ने चार बार के ओलंपियन तरुणदीप राय को हराकर रिकर्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया जबकि अनुभवी दीपिका कुमारी ने बृहस्पतिवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों में महिलाओं के वर्ग का स्वर्ण पदक जीता।
तीरंदाजी प्रतियोगिता के छठे और अंतिम दिन झारखंड और महाराष्ट्र ने दो-दो स्वर्ण पदक जीते जबकि पश्चिम बंगाल ने एक पदक जीता।
पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली दीपिका ने व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में एक-एक स्वर्ण पदक जीता।
मालदा के 18 वर्षीय जुयेल ने सेमीफाइनल में सिक्किम के 40 वर्षीय राय को 6-2 से हराया और फिर फाइनल मुकाबले में सेना के इंद्र चंद इंद्र को 6-4 से हराकर शीर्ष सम्मान हासिल किया।
एशियाई खेल 2010 के रजत पदक विजेता राय ने हालांकि तीसरे स्थान के प्लेऑफ में सेना के राहुल को 6-2 से हराकर कांस्य पदक जीता। 30 वर्षीय दीपिका को बिहार की अंकिता को 6-4 से हराने और झारखंड के लिए स्वर्ण पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी जबकि उनकी राज्य की साथी कोमलिका बोरो ने कांस्य पदक जीता।
दीपिका, कोमलिका, अंकिता भक्त और तमन्ना वर्मा की झारखंड की महिला टीम अपना जादू नहीं दिखा सकी और एकतरफा फाइनल में महाराष्ट्र से 0-6 से हार गई। हरियाणा ने महिला टीम का कांस्य पदक जीता।
गोल्डी मिश्रा, श्रेय भारद्वाज, विष्णु चौधरी और गुरुचरण बेसरा की झारखंड की पुरुष रिकर्व टीम ने रोमांचक फाइनल में उत्तर प्रदेश को 5-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। सेना को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
शुकमणी गजानन बाबरेकर और गाथा आनंदराव खडके की महाराष्ट्र की जोड़ी ने रिकर्व मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.