नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) तिलक वर्मा के 33 गेंद में 59 रन और नमन धीर की 17 गेंद में 38 रन की आक्रामक पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में रविवार को पांच विकेट पर 205 रन बनाये ।
टूर्नामेंट में अब तक अपराजेय दिल्ली का अपने मैदान अरूण जेटली स्टेडियम पर इस सत्र का यह पहला मैच है । टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुनने वाली दिल्ली के लिये कुलदीप यादव ने चार ओवर में 23 और विपराज निगम ने 41 रन देकर दो दो विकेट लिये ।
मुंबई इंडियंस के लिये सलामी बल्लेबाज रियान रिकेलटन ने 41 और सूर्यकुमार यादव ने 40 रन बनाये ।
भाषा
मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.