scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमखेलवीर, अनाहत ने राष्ट्रीय सर्किट स्क्वाश टूर्नामेंट जीता

वीर, अनाहत ने राष्ट्रीय सर्किट स्क्वाश टूर्नामेंट जीता

Text Size:

मुंबई, 31 मई (भाषा) महाराष्ट्र के वीर चोटरानी और उभरती हुई किशोर खिलाड़ी दिल्ली की अनाहत सिंह ने बुधवार को यहां छठे एनएससीआई ओपन सर्किट स्क्वाश टूर्नामेंट में क्रमश: पुरुष और महिला एकल के सीनियर वर्ग के खिताब जीते।

वीर ने एकतरफा फाइनल में दूसरे वरीय सूरज चंद को 11-9, 11-8, 11-6 से हराया जबकि अनाहत को भी शीर्ष वरीय उर्वशी को 11-7, 11-8, 11-3 से हराने में अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी।

अनाहत 14 साल की उम्र में 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने वाली भारत की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनी थी।

महाराष्ट्र की आकांक्षा गुप्ता ने शीर्ष वरीय नव्या सुंदरराजन को 11-9, 11-6, 11-8 से हराकर लड़कियों के अंडर-17 वर्ग का खिताब अपने नाम किया।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments