पाइनहर्स्ट (अमेरिका), तीन अगस्त (भाषा) भारत की वेदिका भंसाली पाइनहर्स्ट विलेज में आयोजित यूएस किड्स वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्फ में चैंपियन बनीं।
वेदिका ने नौ साल की लड़कियों के वर्ग में खेलते हुए 4-अंडर 32 कार्ड के साथ सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। उन्होंने 33-33-32 के कार्ड के साथ कुल 10-अंडर का स्कोर बनाया। इस तरह वेदिका ने जापान की एमी मिनामी को एक शॉट और अमेरिका की ऑड्रे झांग को दो शॉट से हराया। वेदिका एक साल पहले चौथे स्थान पर रही थीं।
वेदिका के स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही बेंगलुरु की एक अन्य गोल्फ खिलाड़ी ऐडा थिम्मैया (75-68-66) लड़कियों की 11 साल के वर्ग में तीसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने छह अंडर 66 का स्कोर बनाया और कुल सात अंडर का स्कोर बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया। अमेरिका की बेला सिमोस (66-62-67) विजेता रहीं जबकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस वेंकटराघवन की पोती अनन्या वेंकटराघवन (70-69-67) 10 अंडर के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
अनन्या अब अमेरिका में रहती हैं और अमेरिका का प्रतिनिधित्व करती हैं।
दो अन्य भारतीय शीर्ष आठ में रहे। पिछले साल के पदक विजेता चंडीगढ़ के निहाल चीमा 38-39-35 के स्कोर के साथ लड़कों के आठ साल के वर्ग में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे। लड़कों के 10 साल के वर्ग में नोएडा के कबीर गोयल 72-70-68 के स्कोर के साथ आठवें स्थान पर रहे।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.