scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमखेलवाणी अरामको सीरीज में संयुक्त आठवें स्थान पर रहीं

वाणी अरामको सीरीज में संयुक्त आठवें स्थान पर रहीं

Text Size:

जेद्दा, 13 नवंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर वाणी कपूर ने अरामको सीरीज के अंतिम दौर में तीन अंडर 69 का मजबूत कार्ड खेला जिससे उन्होंने लेडीज यूरोपीय टूर में लगातार दूसरी प्रतियोगिता में शीर्ष 10 स्थान हासिल किया।

वाणी का कुल स्कोर आठ अंडर 208 रहा। हीरो महिला इंडियन ओपन में भी वह शीर्ष 10 में रही थीं।

अन्य भारतीयों में अमनदीप द्राल संयुक्त 49वें, दीक्षा डागर संयुक्त 58वें और त्वेसा मलिक संयुक्त 63वें स्थान पर रहीं।

वहीं दुबई में बसी 16 साल की चिराया नोजा ने अपनी बचपन की आदर्श चार्ले हल के खिलाफ ‘प्लेऑफ’ में शानदार जीत से अपना पहला लेडीज यूरोपीय टूर खिताब हासिल किया।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments