scorecardresearch
Monday, 24 November, 2025
होमखेलवाणी आयरिश महिला ओपन में 29वें, त्वेसा 49वें स्थान पर

वाणी आयरिश महिला ओपन में 29वें, त्वेसा 49वें स्थान पर

Text Size:

ड्रोमोलैंड (आयरलैंड), 26 सितंबर (भाषा) भारत की वाणी कपूर लगातार तीसरे दिन दो अंडर 70 के स्कोर से यहां लेडीज यूरोपीय टूर के केपीएमजी महिला आयरिश ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 29वें स्थान पर रहीं।

भारत की ही त्वेसा मलिक ने संयुक्त 29वां स्थान हासिल किया।

पहले दौर में 72 के स्कोर से शुरुआत करने वाली वाणी ने अगले तीन दौर में 70 का स्कोर बनाया। उनका कुल स्कोर छह अंडर 282 रहा।

अंतिम दिन 72 का स्कोर बनाने वाली त्वेसा का कुल स्कोर एक अंडर 287 रहा।

दीक्षा डागर और अमनदीप द्राल कट हासिल करने में नाकाम रहीं थी।

चेक गणराज्य की क्लारा स्पिलकोवा ने प्ले ऑफ में जीत के साथ लेडीज यूरोपीय टूर पर दूसरा खिताब जीता।

क्लारा ने अंतिम दिन 67 के स्कोर से कुल 14 अंडर का स्कोर बनाया और फिनलैंड की उरसुला विकस्ट्रॉम तथा डेनमार्क की निकोल ब्रोच एस्ट्रुप के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहीं।

इन तीनों के बीच इसके बाद 18वें होल में प्ले आफ हुआ जिसमें स्पिलकोवा ने बाजी मारी।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments