कटक, 30 जनवरी (भाषा) किशोरी उन्नति हुड्डा ने रविवार को 75 हजार डॉलर इनामी ओड़िशा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल का जबकि गैरवरीयता प्राप्त किरण जार्ज ने पुरुष एकल का खिताब जीता।
उन्नति सुपर 100 टूर्नामेंट जीतने वाली सबसे युवा भारतीय बन गयी है। इस 14 वर्षीय खिलाड़ी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करके खिताब अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल में स्मित तोश्नीवाल पर 21-18, 21-11 से जीत दर्ज की।
इक्कीस वर्षीय जॉर्ज ने पुरुष एकल के फाइनल में प्रियांशु राजावत को 58 मिनट तक चले मैच में 21-15, 14-21, 21-18 से हराया।
इस बीच मिश्रित युगल फाइनल में भारत के एमआर अर्जुन और त्रीसा जॉली को सचिन डायस और थिलिनी हेंडादाहेवा की श्रीलंकाई जोड़ी से 36 मिनट तक चले मैच में 16-21, 20-22 से हार का सामना करना पड़ा।
सेमीफाइनल में इंडियन ओपन की फाइनलिस्ट मालविका बंसोड़ को 24-22, 24-22 हराकर उलटफेर करने वाली उन्नति ने तोश्नीवाल के खिलाफ केवल 35 मिनट में जीत दर्ज की।
तोश्नीवाल ने भी सेमीफाइनल में अश्मिता चालिहा को 21-19, 10-21, 21-17 से उलटफेर का शिकार बनाकर फाइनल में प्रवेश किया था।
उन्नति ने पहले गेम में वापसी करके जीत दर्ज की लेकिन दूसरे गेम में उन्होंने अच्छी लय बनाये रखी। उनके आक्रामक रवैये के सामने तोश्नीवाल की एक नहीं चली।
जॉर्ज ने पहला गेम आसानी से जीता। वह दूसरे गेम के शुरू में भी एक समय 5-3 से आगे थे लेकिन राजावत ने अच्छी वापसी की और वह मैच को निर्णायक गेम तक खींचकर ले गये।
तीसरे और निर्णायक गेम में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला तथा राजावत ने जॉर्ज को हावी होने से रोकने के लिये अपनी तरफ से हर संभव प्रयास किये। जॉर्ज ने हालांकि बढ़त हासिल करने के बाद दबाव बनाये रखा और वह आखिर में 19 वर्षीय राजावत को हराने में सफल रहे।
जॉर्ज ने सेमीफाइनल में अंसल यादव को 19-21, 21-12, 21-14 से हराया था जबकि राजावत ने कौशल डी पर 21-17, 21-14 से जीत दर्ज की थी।
जॉर्ज ने खिताब की अपनी राह में क्वार्टर फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त शुभंकर डे को भी पराजित किया था।
भाषा पंत सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.