scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमखेलउन्नति हुड्डा ,मालविका बंसोड़ और आकर्षि थाईलैंड ओपन से बाहर, भारतीय चुनौती खत्म

उन्नति हुड्डा ,मालविका बंसोड़ और आकर्षि थाईलैंड ओपन से बाहर, भारतीय चुनौती खत्म

Text Size:

बैंकॉक, 15 मई ( भाषा ) एलीट अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंटों में भारत का खराब प्रदर्शन जारी रहा और थाईलैंड ओपन सुपर 500 में भारत की चुनौती समाप्त हो गई जब दुनिया की दसवें नंबर की महिला जोड़ी त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद समेत सभी भारतीय खिलाड़ी बाहर हो गए ।

त्रिसा और गायत्री को जापान की रूइ हिरोकामी और सायाका होबारा ने दूसरे दौर में 22 . 20, 21 . 14 से हराया ।

पुरूष एकल में लक्ष्य सेन पहले दौर में बाहर हो गए थे ।

ओडिशा मास्टर्स 2022 और अबु धाबी मास्टर्स 2023 विजेता 17 वर्ष की उन्नति हुड्डा को थाईलैंड की शीर्ष वरीयता प्राप्त पोर्नपावी चोचुवोंग ने 39 मिनट में 21 . 14, 21 . 11 से हराया ।

दुनिया की 23वें नंबर की खिलाड़ी मालविका बंसोड़ को पूर्व विश्व चैम्पियन थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन ने 21 . 12, 21. 16 से हराया । वहीं आकर्षि कश्यप को सुपनिदा केटथोंग ने 34 मिनट के भीतर 21 . 9, 21 . 14 से हराया ।

पुरूष एकल में तरूण मन्नेपल्ली को डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन ने 21 . 14, 21 . 16 से मात दी ।

भारत का कोई खिलाड़ी इस साल बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सका है । लक्ष्य सेन, पी वी सिंधू और एच एस प्रणय खराब फॉर्म, चोटों और बीमारी से जूझ रहे हैं ।

भाषा

मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments