scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमखेलआईएसएल को लेकर संशय बरकरार, एआईएफएफ ने सितंबर में सुपर कप का प्रस्ताव रखा

आईएसएल को लेकर संशय बरकरार, एआईएफएफ ने सितंबर में सुपर कप का प्रस्ताव रखा

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने बृहस्पतिवार को सुपर कप सितंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में कराने की पेशकश की ताकि आईएसएल क्लबों को पर्याप्त प्रतिस्पर्धी मैच मिल सकें हालांकि इस शीर्ष लीग के प्रारूप और शुरूआत की तिथि को लेकर संशय बना हुआ है ।

एआईएफएफ ने इंडियन सुपर लीग क्लबों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में यह प्रस्ताव रखा । क्लबों ने लीग के आयोजकों और राष्ट्रीय महासंघ के बीच ‘ मास्टर्स राइट्स एग्रीमेंट ’(एमआरए) के नवीनीकरण को लेकर अनिश्चितता के कारण आईएसएल का आगामी सत्र रोके जाने को लेकर चिंता जताई थी ।

एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा ,‘‘ एआईएफएफ ने सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट सितंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में कराने का प्रस्ताव रखा है ताकि आईएसएल क्लबों को पर्याप्त प्रतिस्पर्धी मैच मिल सकें । एआईएफएफ और सभी 13 आईएसएल क्लबों ने राष्ट्रहित में सामूहिक रूप से यह फैसला लिया है । हम सात से दस दिन में फिर बैठक करके अंतिम फैसला लेंगे ।’’

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments