पुणे, 12 अगस्त (भाषा) अल्टीमेट खो-खो लीग के शुरुआती सत्र का आगाज रविवार को यहां के श्री शिव छत्रपति खेल परिसर में शुरू होगा जिसमें छह टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी।
लीग में भाग लेने वाली छह फ्रेंचाइजी टीमें चेन्नई क्विक गन्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई खिलाड़ीज, ओडिशा जगरनॉट्स, राजस्थान वॉरियर्स और तेलुगु योद्धाज इस ‘देसी’ खेल को आधुनिक अवतार में पेश करते हुए अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।
लीग के आयुक्त और अल्टीमेट खो-खो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तेनजिंग नियोगी ने लीग की शुरुआत को देश में इस खेल के लिए एक ‘विशेष क्षण’ करार दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘ खो-खो आंतरिक रूप से प्रत्येक भारतीय के दिल और आत्मा में बसा हुआ है। यह खेल हर स्कूल में खेला जाता है। हमें इस ‘जमीनी स्तर के खेल’ को पूरी तरह से नये अवतार में दुनिया के सामने लाने पर बेहद गर्व है।’’
लीग की शुरुआत रविवार को डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) के साथ होगी जिसमें पहले मैच में गुजरात जायंट्स का सामना मुंबई खिलाड़ीज से होगा, जबकि दूसरे मुकाबले में चेन्नई क्विक गन्स की टीम तेलुगु योद्धाज से भिड़ेगी।
यह लीग चार सितंबर तक चलेगी।
देश की पहली फ्रेंचाइजी-आधारित खो-खो लीग को अमित बर्मन ने भारतीय खो-खो महासंघ के सहयोग से शुरू किया है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.