scorecardresearch
Wednesday, 21 January, 2026
होमखेलयूकेएससी ने कोलकाता में अकादमी शुरू की

यूकेएससी ने कोलकाता में अकादमी शुरू की

Text Size:

कोलकाता, 29 नवंबर (भाषा) बंगाल में फुटबॉल खिलाड़ियों की अगली पीढ़ी बनाने के मकसद से यूनाइटेड कोलकाता स्पोर्ट्स क्लब (यूकेएसी) आकादमी ने शनिवार को यहां सॉल्ट लेक ग्राउंड में चार से 18 साल के बच्चों के लिए अपना जमीनी स्तर का फुटबॉल कार्यक्रम शुरू किया।

यह कार्यक्रम टेक्नो इंडिया ग्रुप की पहल है जिसका मकसद उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए ‘उम्र के हिसाब से पेशेवर रूप से चलाया जाने वाला ट्रेनिंग पारिस्थितिकी तंत्र’ देना है।

क्लब की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘इस पहल के दिल में एक एकीकृत विकास कार्यक्रम है जो तकनीकी ट्रेनिंग, रणनीतिक सीख, शारीरिक अनुकूलन, अनुशासन और चरित्र विकास को मिलाता है। इसका पाठ्यक्रम पांच सूत्रीय विकास मॉडल पर चलता है जिसमें जिसमें तकनीक, रणनीतिक, शारीरिक, मानसिक और सामाजिक पहलू शामिल हैं जिससे यह पक्का होता है कि बच्चे आधुनिक फुटबॉल की मांग के हिसाब से ट्रेनिंग लें।’’

इसमें कहा गया, ‘‘इसके अलावा यूकेएससी अकादमी का मकसद प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में मुकाबला करने के लिए रास्ता बनाना है जिससे आखिर में हमारी एलीट युवा और सीनियर टीमों में आगे बढ़ने के मौके मिलें।’’

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments