scorecardresearch
Friday, 21 March, 2025
होमखेलबांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले चोटिल ब्रैंडन की जगह उदांता टीम में

बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले चोटिल ब्रैंडन की जगह उदांता टीम में

Text Size:

शिलांग, 21 मार्च (भाषा) भारतीय टीम के बांग्लादेश के खिलाफ 25 मार्च को होने वाले 2027 एएफसी एशियाई कप क्वालीफाइंग दौर के मैच से पहले चोट के कारण मिडफील्डर ब्रैंडन फर्नांडिस को रिलीज कर दिया गया है और विंगर उदांता सिंह को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया।

फर्नांडिस को 19 मार्च को अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में मालदीव पर भारत की 3-0 की जीत के दौरान चोट लगी थी।

वह पहले हाफ के अंत में पिच पर फिसल गए थे और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया था।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शुक्रवार को कहा, ‘‘मालदीव के खिलाफ मैच में लगी चोट के कारण ब्रैंडन फर्नांडिस को भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है। उदांता सिंह शिलांग में भारतीय शिविर में शामिल हो गए हैं। ’’

मालदीव के खिलाफ मैत्री मैच के बाद मुख्य कोच मनोलो मार्केज ने पुष्टि की थी कि फर्नांडिस बांग्लादेश के मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

भारत पहले से ही स्ट्राइकर मनवीर सिंह और विंगर लालियानजुआला चांगटे के बिना खेलेगा, दोनों चोट के कारण बाहर हैं।

हालांकि करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री अंतरराष्ट्रीय संन्यास से वापसी कर टीम को 2027 एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने में मदद कर रहे हैं।

छेत्री ने भारत की जर्सी में वापसी करते हुए मालदीव के खिलाफ अपना 95वां अंतरराष्ट्रीय गोल किया।

भारत को बांग्लादेश, हांगकांग और सिंगापुर के साथ 2027 एशियाई कप क्वालीफाइंग तीसरे दौर के ग्रुप सी में रखा गया है। केवल शीर्ष टीम ही महाद्वीपीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करती है।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments