scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमखेलविश्व कप से पहले चांगवान में भारतीय निशानेबाजी टीम में कोविड-19 के दो मामले

विश्व कप से पहले चांगवान में भारतीय निशानेबाजी टीम में कोविड-19 के दो मामले

Text Size:

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) आगामी आईएसएसएफ विश्व कप से पहले भारतीय निशानेबाजी दल के दो अधिकारियों को कोरिया के चांगवान में पहुंचने पर कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है।

ये दो अधिकारी पिस्टल टीम की सहायक कोच प्रीति शर्मा और एक फिजियोथेरेपिस्ट हैं। गुरूवार को चांगवान पहुंचने पर हुई जांच में इन्हें पॉजिटिव पाया गया जिससे भारतीय दल पर कोविड-19 का खतरा मंडरा रहा है।

10 मीटर एयर राइफल और 10 मीटर एयर पिस्टल और ट्रैप स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले निशानेबाज इस समय चांगवान में हैं और अन्य के गुरूवार देर रात वहां पहुंचने की उम्मीद है।

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के एक शीर्ष अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘दोनों अधिकारियों को भारतीय समयानुसार करीब 12 बजे गिमहाए इंटरनेशनल हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद पॉजिटिव पाया गया है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘एनआरएआई ने सभी प्रोटोकॉल का पालन किया था और निशानेबाजों के साथ अधिकारियों के पहले दल ने पांच जुलाई को आरटी-पीसीआर जांच करायी थी जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी। ’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘ये अधिकारी इस समय पृथकवास में हैं और निशानेबाज कल फिर कोविड-19 जांच करायेंगे। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments