scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमखेलट्रैप निशानेबाज भवनीश को अलमाटी विश्व कप में संयुक्त बढत

ट्रैप निशानेबाज भवनीश को अलमाटी विश्व कप में संयुक्त बढत

Text Size:

अलमाटी, 26 मई ( भाषा ) पेरिस ओलंपिक का कोटा जीत चुके भवनीश मेंदीरत्ता 75 में से सिर्फ दो निशाने चूके और आईएसएसएफ विश्व कप में शुक्रवार को ट्रैप स्पर्धा के पहले दिन संयुक्त बढत बना ली ।

फरीदाबाद के 23 वर्ष के मेंदीरत्ता चार अन्य के साथ शीर्ष पर हैं जिनमें विश्व कप और 2020 में तोक्यो ओलंपिक मिश्रित टीम ट्रैप स्पर्धा के विजेता स्पेन के अलबर्टो फर्नांडिज शामिल हैं ।

अभी क्वालीफिकेशन के दो राउंड और होने है जिसके बाद छह निशानेबाजों का फाइनल होगा ।

मेंदीरत्ता ने पहले और तीसरे दौर में परफेक्ट 25 का स्कोर किया । वह सिर्फ 28वां और 43वां निशाना चूके ।

भारत के जोरावर संधू 16वें और पृथ्वीरात टोंडाइमन 23वें स्थान पर हैं ।

महिला ट्रैप में श्रेयसी सिंह 70 के स्कोर के साथ आठवें स्थान पर है । मनीषा कीर 22वें और प्रीति रजत 28वें स्थान पर है ।

महिला स्कीट में रजत और कांस्य पदक के साथ भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर है ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments