नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) शीर्ष भारतीय साइकिल राइडर ईसो अल्बान को बुधवार को इंदिरा गांधी खेल परिसर के पास सड़क पर ट्रेनिंग के दौरान दो बाइक सवारों ने पीछे से टक्कर मार दी लेकिन सौभाग्य से उन्हें ‘मामूली’ चोटें ही लगी।
अंडमान एवं निकोबार द्वीप के 24 वर्षीय ईसो साइ साइकिलिंग अकादमी में रहते हैं और ट्रेनिंग लेते हैं जिसमें एक शीर्ष श्रेणी का वेलोड्रोम है। इंदिरा गांधी खेल परिसर में स्थिति इस सुविधा को वैश्विक संचालन संस्था यूसीआई से मान्यता मिली है।
ईसो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, ‘‘आज ट्रेनिंग के दौरान दो बाइक सवारों ने मुझे पीछे से टक्कर मार दी। वे 100 किमी प्रति घंटा से अधिक की गति से गाड़ी चला रहे थे। मैं अपनी लेन में था। ध्यान केंद्रित कर रहा था। अनुशासित था। फिर भी उन्होंने मुझे दोषी ठहराया और कोई खेद नहीं दिखाया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आभारी हूं कि मैं सुरक्षित हूं, केवल कुछ खरोंचें आई हैं।’’
टक्कर से ईसो के कूल्हे और हाथों पर चोटें आईं तथा उनकी साइकिल का पिछला पहिया टूट गया।
भारतीय साइकिलिंग महासंघ के महासचिव मनिंदर पाल सिंह ने कहा कि यह एक ‘मामूली’ दुर्घटना थी और ईसो ‘अब ठीक है’।
मनिंदर ने पीटीआई से कहा, ‘‘उसे (ईसो) प्राथमिक उपचार दिया गया है और वह अब ठीक है। यह एक मामूली दुर्घटना थी और वह अपने कमरे में है। वह कल फिर से ट्रेनिंग कर सकेगा’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह सड़क पर (इंदिरा गांधी खेल परिसर के पास) नियमित ट्रेनिंग पर था। वह एक बस के पीछे था और फिर एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी।’’
भाषा सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.