scorecardresearch
Monday, 30 December, 2024
होमखेलभारत के क्षितिज को खिताब

भारत के क्षितिज को खिताब

Text Size:

चटगांव, 12 मार्च (भाषा) भारत के क्षितिज नवीद कौल ने अंतिम दौर में चार अंडर-68 के शानदार स्कोर के साथ शनिवार को यहां छह शॉट से मुजीब बोरशो चटगांव ओपन 2022 गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

इक्कीस साल के क्षितिज कल तक पांच शॉट से आगे चल रहे थे। अंतिम दौर में उन्होंने आठ बर्डी की लेकिन साथ ही दो बोगी और एक डबल बोगी भी कर गए।

क्षितिज का कुल स्कोर 19 अंडर 269 रहा जिससे उन्होंने पीजीटीआई पर तीसरा खिताब जीता।

क्षितिज को इस जीत के लिए आठ लाख आठ हजार 250 रुपये मिले।

कल तक संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे बांग्लादेश के मोहम्मद सिद्दिकुर रहमान (69) 13 अंडर 275 के कुल स्कोर से दूसरे स्थान पर रहे।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments