scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमखेलटाइटंस ने सनराइजर्स को हराकर प्लेऑफ की ओर बढ़ाया मजबूत कदम

टाइटंस ने सनराइजर्स को हराकर प्लेऑफ की ओर बढ़ाया मजबूत कदम

Text Size:

अहमदाबाद, दो मई (भाषा) शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर की तिकड़ी की विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद प्रसिद्ध कृष्णा (19 रन पर दो विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से गुजरात टाइटंस ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से हराकर प्ले ऑफ की तरफ मजबूत कदम बढा दिये।

गुजरात टाइटंस ने छह विकेट पर 224 रन बनाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की पारी को छह विकेट पर 186 रन पर रोक दिया। इस जीत के साथ ही टाइटंस की टीम अंक तालिका में 10 मैचों में सातवीं जीत के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गयी जबकि सनराइजर्स के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गयी। टीम की यह 10 मैचों में सातवीं हार है और वह छह अंक के साथ तालिका में नौवें स्थान पर है।

टाइटंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच कृष्णा के साथ मोहम्मद सिराज ने भी दो विकेट चटकाये। इशांत शर्मा और जेराल्ड कोएत्जी को एक-एक सफलता मिली।

सनराइजर्स के लिए अभिषेक शर्मा ने 38 गेंद में 76 रन बनाये लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का कारगर साथ नहीं मिला।

टाइटंस के कप्तान गिल ने 38 गेंद में 76 रन बनाये जबकि सुदर्शन ने 23 गेंद में 48 रन की पारी खेल उनके साथ 6.5 ओवर में पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी के साथ टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई।

गिल ने अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के  तो वहीं सुदर्शन ने 23 नौ शानदार चौके लगाये।

इसके बाद क्रीज पर आये बटलर ने 37 गेंद में तीन चौके और चार छक्के की मदद में 64 रन बनाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया।

सनराइजर्स के लिए जयदेव उनादकट ने 35 रन देकर तीन विकेट लिये। उन्हें तीनों सफलता 20वें ओवर में मिली जिसमें उन्होंने 12 रन खर्च किये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक ने सिराज और इशांत के खिलाफ छक्के लगाकर आक्रामक तेवर दिखाये। दूसर छोर से ट्रेविस हेड (20) ने पहले और तीसरे ओवर में सिराज की गेंद पर चौके बटोरे।

हेड ने कृष्णा की गेंद पर चौका लगाया लेकिन अगली गेंद पर चकमा खा गये। राशिद ने डीप मिडविकेट पर पीछे की तरफ दौड़ते हुए डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपका।

इशान किशन ने क्रीज पर आते ही एक रन के साथ खाता खोल टीम का अर्धशतक पूरा किया।

सिराज के खिलाफ अभिषेक के चौके के बावजूद सनराइजर्स की टीम पावरप्ले में एक विकेट पर 57 रन तक पहुंच सकी।

किशन तेजी से रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे। उनकी 17 गेंद में 13 रन की पारी का अंत गेराल्ड कोएत्जी की गेंद पर कृष्णा ने कैच कर किया। टाइटंस के लिए कोएत्जी का यह पहला आईपीएल विकेट रहा।

जरूरी रन गति के 14 तक पहुंचने के बाद अभिषेक ने राशिद के खिलाफ 10वें ओवर में दो छक्के के साथ टीम के 100 रन पूरे किये और फिर कोएत्जी की गेंद को दर्शकों के पास भेज कर 28 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।

उन्होंने राशिद के अगले ओवर में भी लगातार गेंदों पर चौका और छक्का लगाया।

कृष्णा की गेंद पर अभिषेक के खिलाफ पगबाधा की अपील को मैदानी अंपायर के द्वारा खारिज करने के बाद गिल ने रिव्यू लिया। तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को बरकरार रखा जिसके बाद गिल को अंपायर के साथ बहस करते देखा गया। इस वजह से खेल में थोड़ी रुकावट भी आई।

टाइमआउट के बाद इशांत के खिलाफ दो चौके लगे लेकिन इस अनुभवी गेंदबाज ने अभिषेक को पवेलियन की राह दिखाकर मैच के रूख को टाइटंस की तरफ मोड़ दिया।

अगले ओवर में क्लासेन, कृष्णा की गेंद को बटलर की हाथों में खेल गये जिससे सनराइजर्स की बची-खुची उम्मीदों को भी बड़ा झटका लगा।

सिराज ने अपने कोटे के आखिरी ओवर में लगातार गेंदों पर अनिकेत शर्मा (तीन), कामिंदु मेंडिस (शून्य) को आउट किया।

कप्तान कमिंस (नाबाद 19) ने 19वें ओवर में राशिद के खिलाफ एक तो वहीं नीतीश कुमार रेड्डी (नाबाद 21) ने दो छक्के लगाकर हार के अंतर को कुछ कम किया।

आखिरी ओवर में इशांत के चोटिल होने के बाद साई किशोर ने बची हुई चार गेंद को डाल कर औपचारिकता पूरी की।

इससे पहले गिल ने मोहम्मद शमी के खिलाफ  शुरुआती ओवर में शानदार फ्लिक पर छक्का लगाया जबकि सुदर्शन ने इस गेंदबाज के अगले ओवर में पांच चौके जड़कर 20 रन बटोरे।

कमिंस चौथे ओवर में खुद गेंदबाजी के लिए आये लेकिन गिल ने लगातार दो चौके से उनका स्वागत किया। आखिरी गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाकर ओवर से 17 रन जुटाते हुए टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया।

दोनों ने आक्रामक तेवर जारी रखा। सुदर्शन ने हर्षल के ओवर में चार चौके लगा दिये तो वही गिल ने उनादकट की लगातार गेंदों को बाउंड्री के पार भेजा जिससे पावरप्ले में टीम ने बिना किसी नुकसान के 82 रन बना लिये।

दोनों ने कलात्मक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए बिना जोखिम लिये रन बनाये।

पावरप्ले के बाद गेंदबाजी के लिए लेग स्पिनर जीशान अंसारी ने हैदराबाद की टीम को पहली सफलता दिलायी। उन्होंने सुदर्शन को विकेट के पीछे क्लासेन के हाथों कैच कराया।

गिल ने इसके बाद बटलर के साथ तेजी से रन बनाना जारी रखा। उन्होंने कवर क्षेत्र में शानदार ड्राइव के साथ 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।

बटलर भी अच्छी फॉर्म में दिखे और उन्होंने अंसारी की गेंद पर सीधा छक्का जड़ा और तीन गेंद बाद इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने आईपीएल में 4000 रन पूरे कर लिए।

कप्तान कमिंस ने इसके बाद हर्षल की धीमी गेंद पर गिल का कैच टपकाकर सनराइजर्स के लिए चीजों को और मुश्किल बना दिया। गिल इस समय 66 रन पर खेल रहे थे।

गिल हालांकि इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे और हर्षल के शानदार थ्रो पर रन आउट हो गये।

गिल के आउट होने के बाद बटलर ने बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को 200 रन के पार पहुंचा दिया।

भाषा आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments