बाकू (अजरबैजान), 16 अगस्त (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञाननंदा ने गुरुवार को यहां हमवतन अर्जुन एरिगैसी को सडन डेथ टाईब्रेकर में 5-4 से हराकर फिडे विश्वकप शतरंज के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सत्रह वर्षीय प्रज्ञाननंदा सेमीफाइनल में अमेरिका के फैबियानो कारूआना से भिड़ेंगे और उनके पास अगले साल होने वाले कैंडिडेट टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने का मौका होगा। इस टूर्नामेंट में शीर्ष तीन में रहने वाले खिलाड़ी कैंडिडेट प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करेंगे ।
प्रज्ञाननंदा ने सेमीफाइनल में पहुंचकर एक तरह से कैंडिडेट टूर्नामेंट में अपनी जगह लगभग सुरक्षित कर ली है क्योंकि संभावना है कि विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन इस प्रतियोगिता में भाग नहीं लेंगे। भारत की तरफ से अभी तक पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ही कैंडिडेट प्रतियोगिता में खेले हैं।
इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने बुधवार को क्लासिकल सीरीज में एक-एक बाजी जीती थी जिसके बाद मुकाबला टाईब्रेकर तक खिंच गया था।
टाई ब्रेकर की पहली बाजी में प्रज्ञाननंदा ने जीत दर्ज की लेकिन एरिगैसी ने अगली बाजी जीतकर शानदार वापसी की। प्रज्ञान ने इसके बाद तीसरी तो एरिगैसी ने चौथी बाजी जीती जिससे मुकाबला सडन डेथ में पहुंच गया। दिलचस्प बात यह रही कि दोनों खिलाड़ियों ने अपनी बाजियां काले मोहरों से जीती।
भाषा पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.