किंग्स्टन, 17 अप्रैल (भाषा) जमैका की दिग्गज धाविका शेली-एन फ्रेजर-प्राइस ने अपने बेटे जियोन के ‘स्पोर्ट्स डे’ (खेल दिवस) के दौरान बच्चों के माता-पिता के लिए कराई गई 100 मीटर दौड़ में जीत हासिल की।
एक वीडियो वायरल हो रहा है उसमें तीन बार की ओलंपिक चैंपियन को अपने बेटे के स्कूल में दौड़ से पहले लाइन पर कदम रखते और कुछ वार्म-अप अभ्यास करते हुए देखा गया।
यह पूछे जाने पर कि उन्होंने प्रतियोगिता में भाग क्यों लिया तो 38 वर्षीय ने कहा, ‘‘क्यों नहीं। मैं एक अभिभावक हूं। इसमें ‘पैरेंट’ रेस लिखा था इसलिए मैं इस रेस में शामिल हुई। उन्होंने मुझे अभी तक प्रतिबंधित नहीं किया है, इसलिए मैं लाइन में हूं। ’’
फ्रेजर-प्राइस ने 2008 और 2012 में लगातार 100 मीटर ओलंपिक खिताब जीते और फिर तोक्यो ओलंपिक में चार गुणा 100 मीटर रिले स्वर्ण जीता।
सबसे महान धावकों में से एक फ्रेजर-प्राइस ने पिछले हफ्ते घोषणा की कि वह 2025 के सत्र में ट्रैक पर वापस आएंगी।
भाषा नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.