scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमखेलभारत के तीन तीरंदाज पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने की दौड़ में

भारत के तीन तीरंदाज पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने की दौड़ में

Text Size:

बैंकाक, 10 नवंबर (भाषा) भारत के तीन तीरंदाज तरूणदीप राय, धीरज बोमादेवरा और अंकिता भकत शुक्रवार को यहां महाद्वीपीय क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट से व्यक्तिगत ओलंपिक कोटा हासिल करने की दौड़ में बने हुए हैं।

शीर्ष वरीय धीरज के साथ अनुभवी राय और अंकिता ने अपने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

धीरज ने तुर्कमेनिस्तान के सहेदोव एजिजमुहमेत और सिंगापुर के लि युए लोंग को 6-0 से शिकस्त दी।

दूसरे वरीय राय ने हांगकांग के चुन किट वान को 6-0 से पराजित किया। उन्होंने प्री क्वार्टर में रूमान शाना को 6-2 से मात दी।

दूसरी वरीय अंकिता ने महिला वर्ग में भूटान की सोनम देमा को 6-0 से और पिया एलिजाबेथ एंजेला बिदौरे को 6-5 से पराजित किया।

टूर्नामेंट में पुरुष और महिला रिकर्व वर्ग में दो दो कोटा मिलेंगे और इसके बाद केवल एक और ही ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेला जायेगा।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments