scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमखेलटी20 में जितने अधिक अलराउंडर टीम के लिए उतना ही बेहतर: ठाकुर

टी20 में जितने अधिक अलराउंडर टीम के लिए उतना ही बेहतर: ठाकुर

Text Size:

मुंबई, 12 अप्रैल (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स के शार्दुल ठाकुर का मानना है कि टीम में आलराउंडरों का होना महत्वपूर्ण है क्योंकि जब विशेषज्ञ एक विभाग में विफल होते हैं तो कई कौशल वाले क्रिकेटरों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है।

दिल्ली की टीम में ठाकुर के अलावा मिशेल मार्श, अक्षर पटेल, ललित यादव और मनदीप सिंह के रूप में कई आलराउंडर मौजूद हैं।

ठाकुर ने दिल्ली की टीम की प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हमारी बल्लेबाजी में काफी गहराई है। जितने अधिक आलराउंडर होंगे, टी20 में किसी भी टीम के लिए उतना ही बेहतर होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप शीर्ष क्रम में जल्दी विकेट गंवा देते हैं तो छठे, सातवें और आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। ’’

मौजूदा आईपीएल में अब तक बल्ले और गेंद से उपयोगी प्रदर्शन करने वाले ठाकुर ने कहा कि उनकी नजरें प्रत्येक मैच में प्रभाव छोड़ने पर टिकी हैं।

ठाकुर ने कहा, ‘‘टीम के अंदर का माहौल काफी अच्छा है। टीम में काफी युवा खिलाड़ी हैं और हम सभी मित्र हैं क्योंकि हम पिछले कुछ समय से साथ खेल रहे हैं। मैं प्रत्येक मैच में प्रभाव छोड़ना चाहता हूं और यही कारण है कि मैं काफी ऊर्जा के साथ खेलता हूं।’’

दिल्ली की टीम अभी अंक तालिका में छठे स्थान पर चल रही है। टीम ने चार में से दो मैच जीते हैं जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

ठाकुर ने कहा, ‘‘टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है और हमारे मुख्य कोच रिकी पोंटिंग हमेशा हमें अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए बोलते हैं फिर स्थिति भले ही कैसी भी हो। वह हमारा समर्थन करते हैं इसलिए हम हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करते हैं।’’

भाषा  सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments