scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमखेल2025 डब्ल्यूपीए चैंपियनशिप जेएलएन स्टेडियम में नवनिर्मित मोंडोट्रैक पर आयोजित होगी

2025 डब्ल्यूपीए चैंपियनशिप जेएलएन स्टेडियम में नवनिर्मित मोंडोट्रैक पर आयोजित होगी

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) भारत में पहली बार आयोजित होने वाली 2025 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप (डब्ल्यूपीए) जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के नवनिर्मित ‘मोंडोट्रैक’ पर आयोजित की जाएगी जो विश्व स्तरीय सतह है।

भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) ने शुक्रवार को घोषणा की कि 27 सितंबर से पांच अक्टूबर तक भारत में आयोजित होने वाली चैंपियनशिप जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगी।

पीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने 1976 से हर ओलंपिक खेलों में इस्तेमाल की जाने वाली सतह ‘मोंडोट्रैक’ को चुना है जो अब तक की सर्वश्रेष्ठ विश्व चैंपियनशिप कराने की हमारी योजना का हिस्सा है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस फैसले का ओलंपिक और पैरालंपिक चैंपियन और पदक विजेता जैसे नीरज चोपड़ा, परवीन कुमार और सुमित अंतिल सहित भारत के शीर्ष एथलीट ने भी समर्थन किया है। ’’

‘मोंडोट्रैक’ एक नयी सतह है जिसका उपयोग ट्रैक स्पर्धा के लिए किया जा रहा है और माना जाता है कि यह प्रदर्शन को बढ़ाता है और चोट की संभावना को कम करता है।

पेरिस ओलंपिक और ब्रसेल्स में डायमंड लीग के फाइनल में ट्रैक स्पर्धा इसी ट्रैक पर आयोजित की गई थी जिसकी कई शीर्ष अंतरराष्ट्रीय सितारों ने सराहना की है।

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी चोपड़ा ने हाल में खेल मंत्री मनसुख मांडविया के साथ बैठक के दौरान पटियाला के एनआईएस में ट्रैक बिछाने का समर्थन किया।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments