scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमखेलठाकुर और सरवते ने विदर्भ को कर्नाटक पर बढ़त दिलाई

ठाकुर और सरवते ने विदर्भ को कर्नाटक पर बढ़त दिलाई

Text Size:

नागपुर, 25 फरवरी (भाषा) यश ठाकुर और आदित्य सरवते की धारदार गेंदबाजी की बदौलत कर्नाटक को पहली पारी में 286 रन पर समेटने के बाद विदर्भ ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 50 रन से अपनी कुल बढ़त 224 रन करके रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के तीसरे दिन अपनी पकड़ मजबूत कर ली।

बाएं हाथ के स्पिनर सरवते ने 50 जबकि तेज गेंदबाज ठाकुर ने 48 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए जिससे दो विकेट पर 98 रन से आगे खेलने उतरी कर्नाटक की टीम पहली पारी में 286 रन ही बना सकी और पहली पारी में 174 रन से पिछड़ गई।

विदर्भ ने दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत करते हुए मैच में अपनी स्थिति मजबूत की। दिन का खेल खत्म होने पर पहली पारी के शतकवीर अथर्व ताइडे (नाबाद 21) और ध्रुव शौरे (नाबाद 29) क्रीज पर थे।

कर्नाटक को तीसरे दिन फॉर्म में चल रहे मनीष पांडे के अलावा बल्लेबाजों हार्दिक राज, श्रीनिवास शरत और वैशाख विजयकुमार से काफी उम्मीदें थी।

चंडीगढ़ के खिलाफ पिछले मैच में शतक जड़ने वाले पांडे हालांकि सिर्फ 15 रन बनाने के बाद ठाकुर की गेंद पर बोल्ड हो गए।

उप कप्तान निकिन जोस (82 गेंद, 212 गेंद, 11 चौके) और हार्दिक (23) ने चौथे विकेट के लिए 50 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की।

ठाकुर ने हालांकि हार्दिक को करूण नायर के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा और कर्नाटक का स्कोर पांच विकेट पर 198 रन किया।

जोस ने पिछले मैच में शतक जड़ने वाले श्रीनिवास (29) के साथ भी 53 रन की साझेदारी करके स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया।

सरवते ने श्रीनिवास को विकेटकीपर अक्षय वाडकर के हाथों कैच कराके कर्नाटक को छठा झटका दिया और फिर धीरज गौड़ा (05) को पगबाधा किया।

कर्नाटक ने इसके बाद 286 रन के स्कोर पर जोस सहित अपने अंतिम तीन विकेट गंवाए।

कर्नाटक की टीम इस तरह विदर्भ के पहली पारी के 460 रन से 174 रन पीछे रही।

भाषा सुधीर पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments