scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमखेलजम्मू कश्मीर पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान से मिले तेंदुलकर

जम्मू कश्मीर पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान से मिले तेंदुलकर

Text Size:

श्रीनगर, 24 फरवरी (भाषा) महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने जम्मू कश्मीर की अपनी यात्रा के दौरान घाटी की पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान आमिर हुसैन लोन से मिलने के बाद शनिवार को कहा कि वह ‘असली नायक और प्रेरणास्रोत’ हैं।

तेंदुलकर ने दिव्यांग क्रिकेटर लोन के साथ इस मुलाकात का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डालते हुए लिखा, ‘‘असली नायक आमिर। प्रेरणा देते रहिये। आपसे मिलना शानदार रहा। ’’

तेंदुलकर ने लोन को अपने होटल में आमंत्रित किया जहां उन्होंने गले मिलकर उनका स्वागत किया और अपने आटोग्राफ वाला बल्ला भी उपहार में दिया।

तेंदुलकर ने लोन से कहा कि पिछले महीने उनका जो वीडियो वायरल हुआ थ, उसके बाद वह उनसे मिलना चाहते थे।

लोन ने तेंदुलकर से कहा, ‘‘मैंने अपनी जिंदगी में उम्मीद नहीं छोड़ी। मैंने हमेशा इसके बारे में सोचा और इसे दिमाग में रखा कि मुझे अपना सपना साकार करना है। ’’

लोन ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को अपना प्रेरणास्रोत बताते हुए अपनी जिंदगी के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, ‘‘आज मैं जहां भी हूं, बस आपकी वजह से हूं। आप मेरे सबसे बड़े प्रेरणास्रोत रहे हैं। ’’

तेंदुलकर ने लोन से कहा, ‘‘आपने जो हासिल किया है, वह कोई और हासिल नहीं कर सकता। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब एक आठ साल का बच्चा इस तरह के आघात से उबरकर जिंदगी में दूसरो के लिए प्रेरणा बनता है तो यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। ’’

तेंदुलकर ने उन्हें अपना आटोग्राफ वाला बल्ला भी उपहार में दिया और कहा, ‘‘तुम्हें शायद यह पसंद आये। ’’

बल्ले पर संदेश लिखा था, ‘‘आमिर, असली नायक। प्रेरित करते रहो। ’’

तेंदुलकर ने लोन के परिवार से भी मुलाकात की और उन्हें कहा कि वह जम्मू कश्मीर पैरा टीम के कप्तान से मिलकर बहुत खुश थे।

उन्होंने लोन के परिवार और दोस्तों के साथ फोटो भी खिंचाई।

पिछले महीने लोन का वीडियो वायरल होने के बाद तेंदलकर ने एक्स पर लिखा कि वह उनसे मिलना चाहते हैं।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments