scorecardresearch
सोमवार, 21 अप्रैल, 2025
होमखेलमेघालय की प्राकृतिक सुंदरता और गर्मजोशी से भरे आतिथ्य से अभिभूत हुए तेंदुलकर

मेघालय की प्राकृतिक सुंदरता और गर्मजोशी से भरे आतिथ्य से अभिभूत हुए तेंदुलकर

Text Size:

शिलांग, छह अप्रैल (भाषा) महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर परिवार के साथ बृहस्पतिवार को मेघालय पहुंचे जहां की प्राकृतिक सुंदरता और मौसम ने उनका मन मोह लिया।

अधिकारियों ने बताया कि वह लोगों की सादगी और स्थानीय व्यंजनों के अलावा गर्मजोशी से भरे आतिथ्य से अभिभूत हो गए।

अपनी पत्नी, बेटी और कुछ करीबी परिचितों के साथ पारिवारिक अवकाश पर आए तेंदुलकर ने मेघालय के कुछ सबसे खूबसूरत स्थानों की सैर की। उन्होंने सोहरा और एशिया के सबसे साफ गांव मावलिननॉन्ग का दौरा किया, दोनों पूर्वी खासी हिल्स जिले में स्थित हैं।

उनकी टीम के एक करीबी अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘वे जहां भी गए, प्रशंसक सेल्फी के लिए इकट्ठे हो गए और मास्टर ब्लास्टर खुशी-खुशी पोज देते रहे। वे मुस्कुराते रहे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘सचिन राज्य की जलवायु, लोगों और उनके आतिथ्य और भोजन से अभिभूत थे। ’’

तेंदुलकर ने मैरियट होटल में भी भोजन किया जहां उन्होंने मास्टरशेफ इंडिया की फाइनलिस्ट नाम्बी मारक द्वारा तैयार किए गए विशेष व्यंजनों का स्वाद चखा जिसमें गारो जनजाति के पाक-कला के व्यंजन शामिल थे।

नाम्बी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर तेंदुलकर के साथ सेल्फी की फोटो साझा करते हुए पोस्ट किया, ‘‘कुछ पल आपके दिल में हमेशा के लिए अंकित हो जाते हैं – यह उनमें से एक था। मुझे दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के लिए खाना पकाने का सम्मान मिला। ’’

तेंदुलकर और उनके परिवार ने शहर के बाहरी इलाके में एक पारिवारिक पिकनिक का भी आनंद लिया जहां वे सुंदर उमियम झील के नजारे वाले एक निजी रिजार्ट में रुके थे।

मास्टर ब्लास्टर असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में जाने और वहां कुछ समय बिताने से पहले रिजार्ट में मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा के साथ ‘हाई टी’ की मेजबानी करने की उम्मीद है। उनका नौ अप्रैल को मुंबई लौटने का कार्यक्रम है।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.