scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमखेलफिर आईसीसी के खिताब से चूकी टीम इंडिया, आस्ट्रेलिया ने जीती विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप

फिर आईसीसी के खिताब से चूकी टीम इंडिया, आस्ट्रेलिया ने जीती विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप

चयन के गलत फैसले हों या आईपीएल खेलने के परिणाम, बल्लेबाजों की नाकामी हो या गेंदबाजी आक्रमण की कमजोरी. सिक्के की उछाल के अलावा इस मैच में भारत के पक्ष में कुछ नहीं रहा.

Text Size:

लंदन: विश्व क्रिकेट में अपने रूतबे के बावजूद भारतीय टीम के आईसीसी खिताब जीतने पर लगा ग्रहण अभी टलने का नाम नहीं ले रहा और अब आस्ट्रेलिया से 209 रन से हारकर रोहित शर्मा की टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब से वंचित रह गई.

जीत के लिए 444 रन के विश्व रिकॉर्ड लक्ष्य के जवाब में आखिरी दिन सभी की नज़रें विराट कोहली और आईपीएल के ‘वंडर ब्वॉय’ रविंद्र जडेजा पर लगी थी, लेकिन स्कॉट बोलैंड ने दोनों को एक ही ओवर में रवाना करके आस्ट्रेलिया की जीत दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ कर दी. भारत ने आखिरी दिन पहले ही सत्र में सात विकेट 70 रन के भीतर गंवा दिए और दूसरी पारी में 234 रन पर सिमट गई.

चयन के गलत फैसले हों या आईपीएल खेलने के परिणाम, बल्लेबाजों की नाकामी हो या गेंदबाजी आक्रमण की कमजोरी. सिक्के की उछाल के अलावा इस मैच में भारत के पक्ष में कुछ नहीं रहा. आईपीएल में रनों के अंबार लगाने वाले उसके बल्लेबाजों के बल्लों को मानों जंग लग गई और गेंदबाज दहशत पैदा नहीं कर सके.

पिछली बार न्यूजीलैंड से हारने वाली भारतीय टीम इस बार आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वही कहानी दोहरा गई. आस्ट्रेलिया के पहली पारी के 469 रन के जवाब में भारत ने 296 रन बनाए थे. आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 270 रन पर घोषित करके भारत को 444 रन का लक्ष्य दिया था.

भारत ने आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था. उसके बाद से टीम 2014 टी20 विश्व कप फाइनल ,2015 वनडे विश्व कप और 2016 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल ,चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल, वनडे विश्व कप 2019 सेमीफाइनल, 2021 टी20 विश्व कप में सुपर 12 चरण में, 2022 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021 फाइनल हार गई .

भारत को उसके दमदार बल्लेबाजी क्रम ने पूरी तरह निराश किया. रोहित, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और कोहली बड़े मैच में चल नहीं सके. पांचवें दिन कोहली और रहाणे क्रीज पर उतरे तो दर्शकों को उम्मीद बंधी थी, लेकिन बोलैंड ने सातवें ओवर में ही कोहली और जडेजा को रवाना करके आस्ट्रेलिया के पक्ष में पटकथा लिख डाली.

कोहली चौथे दिन जिस फॉर्म में दिख रहे थे, ऐसा लगा था कि वे भारत को चमत्कारिक जीत दिलाएंगे और 76वां शतक ठोकेंगे, लेकिन पेचीदा पिच की असमान उछाल पर विकेट नहीं बचा सके. उन्होंने दूसरी स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच थमाया.

चंद रोज पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल फाइनल में यादगार जीत दिलाने वाले जडेजा दो गेंद बाद विकेटकीपर को आसान कैच दे बैठे. रहाणे और केएस भरत ने कुछ अच्छे स्ट्रोक्स लगाए, लेकिन मिचेल स्टार्क ने वापसी करते हुए रहाणे को आउट किया. इसके बाद बस भारत की हार का इंतजार ही बाकी रह गया था.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ेंः विकास मंत्रियों की बैठक के लिए ब्राजील, जर्मनी, जापान समेत कई देशों के G20 प्रतिनिधि वाराणसी पहुंचे


 

share & View comments