scorecardresearch
Monday, 7 April, 2025
होमखेलबिली जीन किंग कप से पहले टीम के बीच तालमेल बहुत अच्छा: अंकिता रैना

बिली जीन किंग कप से पहले टीम के बीच तालमेल बहुत अच्छा: अंकिता रैना

Text Size:

पुणे, सात अप्रैल (भाषा) भारत की शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने मंगलवार से यहां शुरू हो रहे बिली जीन किंग कप एशिया-ओशिनिया ग्रुप-1 से पहले आत्मविश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि टीम के बीच तालमेल बहुत अच्छा है और अब इस पल का आनंद लेने का समय है।

देश की नंबर एक खिलाड़ी अंकिता इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम की कमान संभालेगी। टीम में उनके अलावा सहजा यमलापल्ली, श्रीवल्ली भामिदिपति, वैदेही चौधरी और युगल विशेषज्ञ प्रार्थना थोम्बरे शामिल हैं।

पंद्रह वर्षीय माया राजेश्वरन रिजर्व खिलाड़ी हैं, जबकि पूर्व डेविस कप खिलाड़ी विशाल उप्पल कप्तान और राधिका कानिटकर तुलपुले कोच हैं।

अंकिता ने टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हर कोई टूर्नामेंट का इंतजार कर रहा है और मुझे लगता है कि हम पूरी तरह से तैयार हैं। टीम के बीच तालमेल बहुत अच्छा है और हम शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं। मैं बस उन्हें (युवा खिलाड़ियों को) यही कह रही हूं कि आप देश के लिए खेल रही हो और इसका पूरा आनंद लो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनसे कहूंगी की अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें। इस मुकाम तक पहुंचना बहुत से लोगों का सपना होता है। इसलिए बस अपना सर्वश्रेष्ठ दें, वहां हर पल का आनंद लें। परिणाम के बारे में चिंता न करें।’’

भारत शुरुआती दिन न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। मंगलवार को अन्य मैचों में कोरिया चीनी ताइपे से और थाईलैंड हांगकांग से भिड़ेगा।

न्यूजीलैंड के बाद भारतीय टीम राउंड-रॉबिन ग्रुप में चीनी ताइपे, कोरिया, थाईलैंड, हांगकांग और चीन से भिड़ेगी, जिसमें शीर्ष दो टीमें प्लेऑफ चरण में जगह बनाएंगी।

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments