scorecardresearch
Thursday, 20 February, 2025
होमखेलतौहिद हृदय का शतक, बांग्लादेश 228 रन पर ऑल आउट

तौहिद हृदय का शतक, बांग्लादेश 228 रन पर ऑल आउट

Text Size:

दुबई, 20 फरवरी (भाषा) बांग्लादेश ने तौहिद हृदय (100 रन) के शतक और जाकिर अली (68 रन) के अर्धशतक तथा दोनों के बीच छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की बदौलत बृहस्पतिवार को यहां आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैच में भारत के खिलाफ 49.4 ओवर में 228 रन का स्कोर खड़ा किया।

भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 53 रन देकर पांच विकेट झटके और सबसे कम मैच में 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने।

हर्षित राणा ने तीन और अक्षर पटेल ने दो विकेट अपने नाम किए।

हृदय और जाकिर ने बांग्लादेश को ऐसे समय में संभाला जब टीम 35 रन पर पांच विकेट गंवाकर जूझ रही थी। दोनों ने छठे विकेट के लिए 154 रन की भागीदारी निभाई जो इस विकेट के लिए किसी भी टीम द्वारा भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी है।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments