scorecardresearch
शनिवार, 19 अप्रैल, 2025
होमखेलटाटा स्टील मास्टर्स : विदित गुजराती ने ग्रैंडेलियस को हराया, प्रज्ञानानंदा फिर हारे

टाटा स्टील मास्टर्स : विदित गुजराती ने ग्रैंडेलियस को हराया, प्रज्ञानानंदा फिर हारे

Text Size:

विज्क आप जी ( नीदरलैंड ), 24 जनवरी ( भाषा ) भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित संतोष गुजराती ने हार के बाद वापसी करते हुए टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के आठवें दौर में निल्स ग्रैंडेलियस को हराया जबकि आर प्रज्ञानानंदा को शखरियार मामेदियारोव ने मात दी ।

अजरबैजान के मामेदियारोव अब दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन के साथ शीर्ष पर पहुंच गए हैं । सोलह वर्ष के प्रज्ञानानंदा आठ दौर के बाद ढाई अंक ही बना सके हैं ।

गुजराती और नीदरलैंड के अनीश गिरी पांच अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं । दोनों कार्लसन और मामेदियारोव से आधा अंक पीछे हैं।

कार्लसन ने सैम शैंकलैंड से ड्रॉ खेला ।

चैलेंजर्स वर्ग में भारत के ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने डेनमार्क के जोनास बुहाल ब्येरे को हराकर बढत बना ली है । सूर्यशेखर गांगुली आठवें दौर में हार के बाद नौवें स्थान पर खिसक गए ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments