नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) गुरुग्राम के गोल्फर तपेंद्र घई ने बृहस्पतिवार को यहां एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि के कैलेंस ओपन के तीसरे दौर में आठ अंडर 62 का कार्ड खेलकर चार शॉट की बढ़त हासिल की।
घई (64-67-62) ने दिन का सर्वश्रेष्ठ कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर 17 अंडर 193 हो गया है।
वह बीती रात संयुक्त चौथे स्थान पर थे लेकिन तीसरे दौर के शानदार कार्ड से तीन स्थान का पायदान चढ़ने में सफल रहे। 29 साल के गोल्फर ने 2018 में अपना एकमात्र पीजीटीआई खिताब जीता था।
दिल्ली के हनी बेसोया, लुधियाना के पुखराज सिंह गिल और चंडीगढ़ के युवराज संधू 13 अंडर 197 के कुल स्कोर से संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
भाषा नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.