scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमखेललॉन बॉल में तानिया चौधरी की तीसरी हार

लॉन बॉल में तानिया चौधरी की तीसरी हार

Text Size:

बर्मिंघम, 30 जुलाई ( भाषा ) भारत की तानिया चौधरी को राष्ट्रमंडल खेलों में लॉनबॉल की महिला एकल स्पर्धा में लगातार तीसरी पराजय झेलनी पड़ी ।

26 वर्ष की चौधरी को पहले दिन फाकलैंड आइलैंड्स की डी होगान और डाफने आर्थर आलमंड ने हराया था ।

शनिवार को उन्हें लौरा डेनियल्स ने 21 . 10 से शिकस्त दी ।

राष्ट्रमंडल खेल 2010 और 2014 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली चौधरी का सामना सेक्शन बी के आखिरी मैच में उत्तरी आयरलैंडकी शौना ओ नील से होगा ।

इस बीच पुरूषों की ट्रिपल्स टीम ने माल्टा से 16 . 16 से टाई खेला । नवनीत सिंह ( लीड ), मृदुल बोरगोहेन ( सेकंड ) और चंदन कुमार सिंह ( स्किप) भारतीय टीम में शामिल थे जिन्हें पहले दिन न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड ने हराया था ।

भाषा

मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments