देहरादून, सात फरवरी (भाषा) तमिलनाडु की पुरुष टीम ने शुक्रवार को यहां 38वें राष्ट्रीय खेलों की टेनिस स्पर्धा के फाइनल में कर्नाटक पर 2-0 की जीत से स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
अभिनव षणमुगम ने पहले मुकाबले में ऋषि रेड्डी को 3-6, 7-6 (8-6), 6-4 से हराकर तमिलनाडु को बढ़त दिला दी।
सेमीफाइनल की तरह ऐसा लग रहा था कि कर्नाटक के नंबर एक खिलाड़ी एसडी प्रज्वल देव अच्छी शुरुआत के साथ इसे बराबर कर देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मैसूर के 28 वर्षीय खिलाड़ी को मनीष सुरेशकुमार ने 5-7 6-4 6-4 से शिकस्त दी।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.