बेंगलुरु, 10 जून (भाषा) ओडिशा के हॉकी ‘गढ़’ सुंदरगढ़ की उभरती हुई भारतीय फॉरवर्ड (अग्रिम पंक्ति की खिलाड़ी) सुनेलिता टोप्पो को शनिवार को आगामी एशियाई खेलों के लिए 33 सदस्यीय महिला हॉकी टीम कोर संभावित समूह में शामिल किया गया।
यह 16 वर्षीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी जापान में चल रहे जूनियर एशिया कप में शानदार फॉर्म में है। उन्होंने चीनी ताइपे के खिलाफ भारत की 11-0 की जीत में दो गोल दागने के बाद सेमीफाइनल में जापान के खिलाफ मैच का इकलौता गोल किया।
शनिवार को जापान पर जीत के साथ टीम ने फाइनल में जगह पक्की करने के साथ इस साल के अंत में चिली में होने वाले जूनियर विश्व कप फाइनल का टिकट पक्का किया।
खिलाड़ियों का यह समूह रविवार से बेंगलुरु के साइ (भारतीय खेल प्राधिकरण) में आयोजित होने वाले एक महीने के सीनियर महिला राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में हिस्सा लेगा।
भारतीय महिला टीम की मुख्य कोच यानेके शॉपमैन ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर पर ध्यान टीम में समन्वय बढ़ाने और रणनीति को मैदान पर उतरने पर होगा।
यहां जारी विज्ञप्ति में शॉपमैन ने कहा, ‘‘ पिछले शिविर में हमने शारीरिक फिटनेस के साथ व्यक्तिगत सुधारों पर ध्यान देने के बाद अब टीम संरचना और रणनीति को मजबूत करने पर ध्यान देगें।’’
भारतीय कोच ने कहा, ‘‘ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हमने पांच मैच खेले और इस दौरान हम यह पता लगाने में सफल रहे कि किन चीजों पर तत्काल ध्यान देने और एक टीम के रूप में सुधार करने की जरूरत है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हांग्झोऊ एशियाई खेलों में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। हम इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए सर्वश्रेष्ठ तैयारी के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ सकते।’’
इस शिविर के दौरान टीम के नवनियुक्त विश्लेषणात्मक कोच एंथनी फेरी भी शामिल होंगे। फेरी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम से जुड़े थे।
संभावित खिलाड़ी:
गोलकीपर: सविता, रजनी इतिमारपु, बिचू देवी खारिबाम, बंसारी सोलंकी।
डिफेंडर: दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, अक्षता अबसो ढेकले, ज्योति छत्री, महिमा चौधरी।
मिडफील्डर: निशा, सलीमा टेटे, सुशीला चानू पुखरामबम, ज्योति नवजोत कौर, मोनिका, मारियाना कुजूर, सोनिका, नेहा, बलजीत कौर, रीना खोखर, वैष्णवी फाल्के, अजमीना कुजूर।
फॉरवर्ड : लालरेमसियामी, नवनीत कौर, वंदना कटारिया, शर्मिला देवी, दीपिका, संगीता कुमारी, मुमताज खान और सुनेलिता टोप्पो।
भाषा आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
