सिडनी, तीन नवंबर ( भाषा ) पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच बृहस्पतिवार को खेले गये टी20 विश्व कप मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
पाकिस्तान पारी :
मोहम्मद रिजवान बो पार्नेल 04
बाबर आजम का रबाडा बो एनगिडी 06
मोहम्मद हैरिस पगबाधा बो नोर्किया 28
शान मसूद का बावुमा बो नोर्किया 02
इफ्तिखान अहमद का रोसोऊ बो राबाडा 51
मोहम्मद नवाज पगबाधा बो शम्सी 28
शादाब खान का स्टब्स बो नोर्किया 52
मोहम्मद वसीम का बावुमा बो नोर्किया 00
नसीम शाह नाबाद 05
हैरिस रऊफ रन आउट 03
अतिरिक्त : 06
कुल : 20 ओवर में नौ विकेट पर 185 रन
विकेट पतन : 1-4, 2-38, 3-40, 4-43, 5-95, 6-177, 7-177, 8-177, 9-185
गेंदबाजी :
वेन पार्नेल 4-0-31-1
कागिसो रबाडा 4-0-44-1
लुंगी एनगिडी 4-0-32-1
एनरिक नोर्किया 4-0-41-4
तबरेज शम्सी 4-0-36-1
जारी भाषा नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.