मुंबई, 18 अप्रैल (भाषा) टी20 मुंबई लीग का तीसरा चरण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के समापन के एक दिन बाद शुरू होगा, जिसमें भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा को शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट का चेहरा घोषित किया गया
कोविड-19 महामारी से पहले यह प्रतियोगिता 2018 और 2019 में दो साल के लिए आयोजित की गई थी और अब तीसरे चरण के लिए आठ टीमों के साथ आईपीएल जैसे प्रारूप में वापसी कर रही है।
इन आठ टीमों में से दो के नए मालिक होंगे जिनमें से एक का नाम सोबो मुंबई फाल्कन्स है।
रोडवे सॉल्यूशंस इंडिया इंफ्रा लिमिटेड और रॉयल एज स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट दो नए मालिक हैं।
रोहित, मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक और शीर्ष परिषद और लीग संचालन परिषद के सदस्यों और टीम ऑपरेटरों की उपस्थिति में यह घोषणा की गई।
नाइक ने एक बयान में कहा, ‘‘उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियां और अभी तक की यात्रा मुंबई क्रिकेट के मूल मूल्यों को दर्शाती हैं जिसमें धैर्य, दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत और महत्वाकांक्षा शामिल है। लीग के साथ उनका जुड़ाव केवल महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों को ही प्रेरित नहीं करेगा बल्कि लीग का कद भी बढ़ाएगा। ’’
रोहित ने कहा, ‘‘यह एक बड़ा मंच है। मुझे पिछले दो सत्र याद हैं, कुछ खिलाड़ी आईपीएल टीमों के लिए खेले और उनमें से कुछ अब भारत के लिए भी खेल रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आपको एक मंच पाने के लिए बहुत भाग्यशाली होना चाहिए, भारत और दुनिया भर में बहुत सारे खिलाड़ी हैं जिनमें क्षमता है लेकिन सही मंच नहीं है। ’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि मुंबई क्रिकेट सभी युवा खिलाड़ियों को एक मंच देने के लिए एक शानदार काम कर रहा है, लेकिन उन लोगों के लिए भी जो रणजी ट्रॉफी टीम, अंडर-23 और अंडर-19 टीमों में जगह नहीं बना पाए। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब टूर्नामेंट शुरू होगा तो बहुत सारे लोग इसे देखेंगे, अगर आप अपनी प्रतिभा दिखाते हैं तो अगले साल आप आईपीएल की किसी टीम में हो सकते हैं और आपको नहीं पता कि आप भारत के लिए भी खेल सकते हैं। ’’
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.