scorecardresearch
Friday, 23 January, 2026
होमखेलस्वेपसन को भारतीय दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाने की उम्मीद

स्वेपसन को भारतीय दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाने की उम्मीद

Text Size:

मेलबर्न, छह दिसंबर (भाषा) लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता जब भारत दौरे के लिए टीम का चयन करेंगे तो उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में उनके अनुभव पर भी गौर किया जाएगा।

यह 29 वर्षीय स्पिनर 2017 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ भारत दौरे पर आया था। उन्हें श्रीलंका और पाकिस्तान में भी खेलने का अनुभव है।

क्रिकेट.सीओ.एयू के अनुसार स्वेपसन ने कहा,‘‘एक चीज जो मुझे अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों पर बेहतर बनाती है वह है उपमहाद्वीप में चार टेस्ट मैच खेलना। मुझे पाकिस्तान और श्रीलंका में खेलने का अनुभव है और उम्मीद है कि चयन के समय मेरे इस अनुभव पर गौर किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा,‘‘ श्रीलंका में मैंने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे वे खुश थे इसलिए इसे ध्यान में रखते हुए मुझे पूरा विश्वास है कि कम से कम चयन समिति की बैठक में मेरे नाम पर विचार जरूर किया जाएगा और मैं निश्चित तौर पर दौरा करने वाली टीम का सदस्य बनना चाहता हूं। इसमें कोई संदेह नहीं है।’’

स्वेपसन 2017 में तीसरे स्पिनर के रूप में भारत दौरे पर आए थे।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments