scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमखेलउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले सूर्यकुमार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले सूर्यकुमार

Text Size:

लखनऊ, 30 जनवरी (भाषा) भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को हुए दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में ‘मैन आफ द मैच’ रहे भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की ।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोमवार को ट्वीट करके बताया, ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने शिष्टाचार भेंट की।’’

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को लखनऊ के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला गया था जिससे मेजबान टीम ने छह विकेट से जीता। इस मैच में सूर्यकुमार ने सर्वाधिक नाबाद 26 रन बनाए थे ।

भाषा जफर रंजन सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments